एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 23)
अब एक मुसीबत और आन पड़ी है एक तरफ इतनी मुश्किल से अनिशा ने प्यार का इजहार किया तो दूसरी तरह प्यार का इजहार हो कर अब सियापा हो गया खैर देखते है क्या होगा 😊😊😊
अब आगे ,,,,,,,
सब दोस्त लोग ने जब विवान कि बात सूनी तो वो भी सोच में पड़ गए बात तो उसने सही हि कहीं है कि आज भी लोग जात पात उच्च नीच मानते है जिसे नाकारा नहीं जा सकता ये बात सुन मिशा कि आंखे भी नम थी अनिशा अनाया उसे समझा के शांत कराये हुए थी थोड़ी देर सब बैठे और फिर अपने अपने घर कि तरफ निकल गए !!
विवान अपने घर आया फ्रेश हुआ और परेशान ना बैठ गया कि तभी उसके फोन पर कॉल आया उसने देखा तो उसकी मम्मी का था उसने कॉल ऑफ कर दिया फूल रिंग के बाद कॉल कट गया फिर एक बार कॉल आया विवान खीज कर कॉल पिक करता है ।
उधर से एक औरत कि आवाज़ आई - विवान पुत्तर मेरा फोन क्यूँ नहीं उठा रहा था ,,, और मैंने तुझसे एक गल दसी थी ,,,,,मैं कुड़ी कि फोटो बेज रही हूँ देख ले और सुन मेनू तेरी कोई गल नहीं सूनी,,,,, कुड़ी बहुत सूंदर है मेनू तो पसंद है ,,,,, कल हम लोग आ रहे है उसके परिवार वालोंं से मिलने तेरी मौसी ने बात कर ली है मेरी बेस्ट फ्रेंड कि कुड़ी है वो ।।
विवान चुप चाप सुन रहा था वो बोला - माँ मैंने बोला ना मुझे नहीं करनी है अभी शादी फिर क्यूँ कर रही हो आप ।।
अम्रित जी - पुत्तर तेरे पापा जी का फैसला है यही आखरी है अब तू उस लड़की कि फोटो देख ओके बता ये बोल उन्होंने कॉल कट कर दी फिर सामने देख मुस्कुरा दी ।।
विवान ने गुस्से में फोन बढ़ पर फेक दिया और बाहर चला गया ।।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
DLF PLACE
Delhi
अनिशा आज अपनी मम्मी के साथ शादी कि शॉपिंग पर आई थी नील मिशा (मिशा का मन नहीं था पर उसका मूड ठीक हो जाए इसलिए उसे अनु जबरदस्ती ले कर आ गई थी) अनाया काव्या सांची भी साथ थे वहीं अनिशा के बुलाने पर आरव भी आया था अवनि के साथ अनिशा सबके साथ में थी पर उसकी नज़रे आरव को खोज रही थी तभी राधिका जी ने उसे कहा "लड़ो तू बाकी सबके के साथ ऊपर लेहंगा देख लो मैं और सांची ज्वेलेरी देख कर आते है "अनिशा - ठीक है माँ बोल चल दी
अनिशा सबके साथ ऊपर wedding cloth session में आ गई सब कपड़े देख हि रहे थे कि अनिशा कि पीछे से किसी आंखे बंद कर दी
अनिशा - कौन है ।।
- पहचानो कौन
अनिशा - हमें नहीं पता अब आप बताओ आप कौन ।।
- उसने उसकी आँखों से हाथ हटाया और आगे आ गई देखा तो अवनि थी अनिशा ने उसे गले लगा लिया
अवनि - कैसी हे आप ।।
अनिशा - मैं अच्छी हूँ तुम बताओ कैसी हो और मिताली नहीं आई ।।
अवनि - मैं भी अच्छी हूँ ,,,, और मिताली दी कि बड़े बहन के लिए कल एक लड़का देखने है तो आज उनकी फॅमिली यहाँ आ रही वो एयरपोर्ट उन्हें पिक करने गई है ।।
अनिशा - अच्छा ये तो बहुत अच्छा बात् है 😀।।
अवनि - हम्म,,, चलिए मैं भी आपके साथ ज्वाइन करती हूँ कोई प्रॉब्लम तो नहीं ।।
अनिशा 😊😊 - बिलकुल नहीं इन्फेक्ट मुझे तो बहुत अच्छा लगेगा ।।
अवनि सबसे मिली नील से मुँह टेढ़ा कर अग्गे चली गई नील उसकी हरकत पर मुस्कुरा दिया मन में बोला अरे बाप रे लगता है शेरनी बहुत गुस्से में है,,,,,, हम्म नील बेटा तुम तो गए अब,,,,, पर पहले इन्हें मिलना पड़ेगा
अवनि अनिशा मिशा अनाया सब गर्ल्स सेक्सन में कपड़े देख रहे थे नील आरव सामने के बॉयज सैक्सन में थे अनाया अनिशा को एक मल्टी कलर लेहंगा देती ।।
अनिशा चेंजिंग रूम में चली जाती है थोड़ी देर बाद वो बाहर आती है नज़र सामने आरव पर जाती है जो उसे हि देख रहा था अनिशा उसे पुछ्ती है कि कैसा है तो आरव अजीब सा मुँह बना के अपने हाथ को हिला के रिजेक्ट कर देता है अनिशा भी मुँह टेढ़ा कर वापस से दूसरी ड्रेस ले कर बदलने चली जाती है जब आती हैं आरव् फिर से मुँह बना देता है ऐसे दो तीन बार करता अनिशा अब परेशान हो गई थी और आरव को भी उसे परेशान करने में मज़ा आ रहा था ,,,,, पस अनाया और मिशा उसकी इस हरकत से बूरी तरह खीज गए थे अनाया खीजते हुए बोली
- यार अनु क्या कर रही है यार मतलब पुरे 10 लेहेंगे ट्राय कर चुकी है कोई पसंद हि नहीं आ रहा तुझे चाहती क्या है तू ।।
अनिशा ने गुस्से में आरव को घुरा उसे बहुत गुस्सा आ रहा था कर आरव रहा था सुनने को उसे मिला वो गुस्से में आरव कि तरफ चल दी आरव उसे हि देख रहा था और मुस्कुरा करा था ।।
अनिशा - ऐसा है बहुत हो गया तुम्हारा ड्रामा तुम नाटक क्यूँ कर रहे हो कुछ पसंद क्यूँ नहीं आ रहा तुमको ।।
आरव (अपनी एक आइब्रो उठा के बोला) - एक मिनट मैंने क्या किया बताना ज़रा अरे कपड़े तुम्हें लेने है तुम देखो मैंने तो कुछ किया भी नहीं मैं तो यहाँ पर आराम से खड़ा हूँ 🤷♂️🤷♂️
अनिशा (उसे घूरने लगी और बोली) - अच्छा तो ऐसा अजीब से बंदर जैसे मुँह क्यूँ बना रहे थे तुम ।।
आरव मुस्कुरते हुए - तुमको कैसे पता कि मैंने ड्रेस रिजेक्ट करने के लिए किया ।।
आनिशा - आ..... वो..... तुम .....तुम मुँह हि ऐसा बना रहे थे लगा कि तुमको पसंद नहीं आ रहा है ।।
आरव उसकी आँखों में देखते हुए - अच्छा तो तुम चाहती हो कि मैं तुम्हारे लिए अपनी पसंद का लहंगा लू ।।
अनिशा ने हा में सर हिला दिया तो आरव ने अपने हाथ में लिए लडेंगा को उसे दे दिया जो उसके अपने पीछे रख रखा था अनिशा ने एक स्माइल कि और लेहंगा ले कर बदलने चली गई ।।
सब अपनी अपनी शॉपिंग में लगे हुए थे अवनि एक रेक के पास लगे गाउन को देख रही थी कि किसी ने उसका हाथ पकड़ पास के चेन्जिंग रूम में खींच लिया वो चील्लाती उसे पहले नील ने उसका मुँह बंद कर दिया और बोला - "अरे शांत मेरी जान मैं हूँ तुम्हारा साजन 🙈🙈🙈
अवनि उसे घूर रही थी नील फिर बोला - 😍😍 हाय मेरी जान "ऐसे ना मुझे तुम देखो सीने से लगा लूँगा " उसकी नौटंकी देख अवनि को और गुस्सा आ गया उसने अपने पैर से नील के पैर पर मार दिया जिसे नील ने उसे छोड़ दिया और "आउच" करते हुए दूर हो गया ।।
अवनि उसे घुरते हुए 😬 - ये क्या हरकत है तुम आराम से नहीं ला सकते जब देखो एक्शन मूवी के हीरो कि तरह मुँह बंद कर के खींच लेते हो ।।
नील (उसके पास आ कर अपनी कोलर ऊपर कर स्टाइल में बोला) - तो क्या मैं हीरो से कम हूँ ,,,,, और मैं अपनी अनारकली को मनाने आया हूँ,,,, क्यूँ कि मेरी अनारकली थोड़ी हमसे खफा है ☹☹
अवनि नाराज़गी से बोली - पर मुझे नहीं मिलने तुमसे और जाओ यहाँ से तीन दिन से याद तो आई नहीं अब आए बड़ा मनाने वाले हुन्ह 😕😕।।
नील (मुस्कुराते हुए बोला) - तो मैं कोनसा तुम्हें मनाने आया हूँ मैं तो अपनी अनारकली को मनाने आया हूँ ।।
अवनि ने उसकी बात सुन गुस्से में घूम वहां से जाने लगी कि नील ने उसका हाथ पकड़ रोक दिया अवनि गुस्से में हाथ छुड़ा रही थी पर नील आराम से उसकी कलाई पकड़े खड़ा था जब हद हो गई तो उसने झटके से अवनि को अपने पास खींच लिया अवनि आ कर उसके सीने से लग गई नील ने उसे अपनी बाहों में बर लिया अवनि अब शांत सी खड़ी हो गई नील ने उसके गले को हल्का सा चुम लिया और कान के पास आ के होले से बोला
-"सॉरी ना अब माफ़ भी कर दो यार मैं सच मे मिलने आ रहा था पर अनु और अरु का जो मैटर था उसकी वजह से भूल गया सॉरी ना ,,,,,, बट आई रियली लव यू जान ,,,, तुम नाराज़ होती हो तो बहुत अजीब लगता है ,,,,एक बार दूर हो चुका हूँ फिर नहीं होना चाहता ,,,,, अबसे सबसे पहले तुम होगी बाकी सब बाद में बट दोस्त लोग के मैटर में कभी कभी पहले वो 😁 " उसे अलग हो के उसके माथे को चुम लेता है अवनि आंख बंद कर लेती है और उसके आंख से आंसू आ जाते है और वो नील को गले लगा लेती है ।।
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
अनिशा आरव का दिया हुआ लेहंगा पहन कर आती तो सब लोग उसे हि देखने लगते है दूर रेक के पास खड़ा आरव तो आँखों को झपकाना हि भूल जाता है क्यूँ कि वो उसके दिए हुए लेहंगे में वाकई बहुत सूंदर लग रही थी ,,,,, उसका लेहंगा पूरे फुल लेंथ का था
थ्री लेयर्स में उसके अंदर बहुत ज्यादा घेरा था फूल रजिस्थानी अम्बोइडरी थी नीचे दूल्हा दुल्हन बने थे और बोर्ड पर बाराती बने थे ,,,, ब्लोउस कि बाजु कोहनी तक थी इनमे एन्ड में झूमर वाली लेस लगी थी कुल मिला के वो लेहंगा बहुत हि ज्यादा यूनिक और सूंदर था
अनिशा बाहर आई तो राधिका जी भी आ गई थी उन्होंने अनिशा को जोड़े में देखा तो उसकी बलाई लेते हुए बोली " कितनी प्यार लग रही है मेरी लड़ो इस जोड़े में "
ये सुन अनिशा मुस्कुरा दी और पीछे रेक के पास कड़े आरव को देखा तो उसने भी अपनी पलके झपका दी और उसे एक प्लाई किस दे वहां से चला गया अनिशा ने शर्म से नज़रे झुका ली ,,,,,, सबने शॉपिंग पूरी कि और घर के लिए निकल गए ।।
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
विवान गुस्से में रूम में बैठा था कि उसका फोन बजा उसने देखा तो मिशा का कॉल था उसने कॉल पिक कर लिया ,,, कुछ देर दोनों खामोश रहे आखिर में मिशा बोली "कैसे हो "
विवान - हम्म ठीक हूँ ।।
मिशा - लग तो नहीं रहे ठीक हो ।।
विवान - "यार मैं क्या करुँ कुछ समझ नहीं आ रहा एक तरफ मम्मीजी पापा जी है एक तरफ तुम में क्या करुँ ,,,,, तुम्हारे अलावा में किसी को चुन नहीं सकता ,,,दूसरी तरफ मम्मी जी ने मेरे लिए मेरे पसंद के बिना हि लड़की पसंद कर ली ,,,, मैं क्या करुँ तुम्हारी आँखों में भी आंसू नहीं देख सकता और माँ कि आँखों में भी नहीं देख सकता "।।
मिशा ने ये सुना तो बोली - एक वादा करोगे मुझसे ।।
विवान - क्या बोल रही हो तुम ये और मे नहीं कर रहा कोई वादा समझी तुम ।।
मिशा - प्लीस एक बार हा बोल दो ।।
विवान - नहीं तुम कुछ उल्टा करोगी मैं नहीं दे रहा कोई वादा ।।
मिशा 🥺🥺- प्लीस मेरे लिए ।।
ये सुन विवान ने मज़बूरी में हा कह दी ,,,,वो बोली " विवान प्लीस तुम आंटी को मेरे लिए हर्ट नहीं करोगे ,,,,,जो आंटी चाहती है वो करलो जिसे उन्होंने तुम्हारे लिए पसंद किया है ,,,,, जरूर उसमें कोई बात होगी जो आंटी ने उसे देखते हि पसंद करा ,,,,, फेमिली के खिलाफ अपने प्यार को अपना बनाना सफल नहीं होता ना हि हम खुश रह पते है जहां परिवार खुश सब अच्छा हो जाता है ,,,,और हमें मिले तो कुछ महीने हुए है ,,,, देखना वो लड़की जरूरत बहुत अच्छी होगी इसलिए आंटी तुम्हें बोल रही है उससे शादी करने को और प्यार का क्या वो तो शादी के बाद साथ रहने से भी हो जाएगा ,,,,, प्लीस विवान मेरे लिए एक बार देखलो उसे " ये बोलते समय मिशा कि आवाज़ भारी हो गई उसके लिए ये सब बोलना आसान नहीं था ।।
दूसरी तरफ मिशा कि बातें सुन विवान को बहुत गुस्सा आ रहा था उसने गुस्से में कहा - हो गया तुम्हारा बोल लिया जितना बोलना था अब तुम सुनो तुमने कहा हे तो मैं देख रहा हूँ ,,,, पर शादी करना ना करना मेरे हाथ में है समझी तुम " ये बोल उसने कॉल कट कर दी और वशरूम् में चला गया वापस आया तो फोन कि बीप बजी विवान ने देख उसकी मॉम का मैसेज था जिसमें लिखा था " पुत्तर कुड़ी तस्वीर देखी कि नहीं " ये पड़ उसे याद आया मिशा का वादा उसने व्हाट्सअप से पिक लॉर्ड कि और उसे ओपन किया फोटो देख उसकी आंखे हैरानी से बड़ी हो गई उसने फिर चेक किया कि गलत तो नहीं पर वो सही था वो फोन बेड पर रख वहीं बैठ गया ।।
तो क्या होगा आगे ?? आखिर किसकी फोटो थी जिसे देख विवान हैरान हो गया ?? ये आगे पता चल हि जाएगा तो बने रहिये मेरे साथ 😄😄😄😄
🔵TO BE CONTINUE 🔵
💞सुधा यादव💞
सिया पंडित
21-Feb-2022 05:32 PM
गुड स्टोरी
Reply
Arman Ansari
12-Feb-2022 01:54 AM
जी बने ही हुए हैं आपके साथ
Reply
Pamela
03-Feb-2022 12:29 AM
Bahut intresting likha h,
Reply
S.Y
03-Feb-2022 12:47 AM
Thank u so much ❣️😀🙏
Reply